जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार शाम करीब छह बजे कुराडिया हाईवे टोल के पास एक ट्रेलर ने चार बारातियों को कुचल दिया। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग और घायल हुए हैं।
सूचना मिलने पर जहाजपुर सीओ महावीर शर्मा व हनुमान नगर थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे। घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृत शवों को ट्रेलर से बाहर निकाला गया। इधर, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा व उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, कुराडिया गांव में रहने वाले शंकर लाल मीणा की दो बेटियों की रविवार शाम को शादी होने वाली थी। एक बारात मनोहर गढ़ व दूसरी सरसिया से आई थी। मनोहर गढ़ से आई बारात रोड के किनारे खड़ी थी।
इस दौरान देवली की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पहले टोल के आगे खड़ी एक कार को चपेट में लिया। इसके बाद बारात के स्वागत में खड़े लोगों को कुचलता हुआ झाड़ियों में घुस गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर के पहिए में लोगों के शव फंस गए थे।
साभार अमर उजाला