नदी में भी मिली लापता किशोरी की लाश
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। वहीं खुड़ैल थानांर्गत एक नदी में लापता किशोरी की लाश मिली है। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
एमवाय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संजीव कुमार पिता नंद कुमार निवासी लक्ष्मी बाई नगर है। संजीव कुमार मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं । उनके मामा दादूराम के अनुसार 2 महीने पहले ही संजीव की शादी हुई है । वह पोलो ग्राउंड स्थित फार्मा कंपनी में काम करता था। फैक्ट्री से घर अक्सर वह पैदल ही जाते थे। कल रात भी वह फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे । लक्ष्मी बाई नगर के नजदीक वह अचेत हालत में मिले। उन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे की सूचना है फिलहाल मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम किया है
उधर, खुडैल थाना क्षेत्र में एक किशोरी की नदी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामल में जांच में पुलिस को पता चला कि किशोरी को उसके पिता ने डांट दिया था। तब से ही वह लापता थी। इसके चलते पुलिस खुदकुशी की शंका जता रही है। पुलिस के अनुसार किशोरी बडिय़ा किमा गावं की रहने वाली है। उसकी उम्र 11 से 13 वर्ष बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में जुटी।
इंदौर
सड़क किनारे मिला युवक का शव
- 04 Feb 2022