Highlights

इंदौर

सड़क निर्माण में बाधक सामुदायिक शौचालय तोड़ा, अब नाले की रिटेनिंग वाल बनेगी

  • 10 Feb 2022

जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल के बीच साउथ तोड़ा की सड़क निर्माण के लिए नगर निगम ने की कार्रवाई
इंदौर। जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल के बीच साउथ तोड़ा की सड़क निर्माण के लिए नगर निगम ने बुधवार को चंद्रभागा पुल के पास बाधक सामुदायिक शौचालय को तोड़ दिया। अब यहां नाले किनारे रिटेनिंग वाल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बुधवार रात को नगर निगम की टीम द्वारा मलबा हटाए जाने के बाद गुरुवार से खोदाई का काम भी शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा पुल के बीच 370 मीटर लंबी व 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। चंद्रभागा पुल के आगे पागनीसपागा तक इस रोड का निर्माण किया जाएगा।
बाधक दो मंजिला मकान को हटाने की योजना - इस रोड के निर्माण के लिए महल कचहरी समेत इस क्षेत्र से अभी तक 300 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है और 100 मकानों को तोड़ा जा चुका है। वर्तमान में महल कचहरी का मकान नंबर 47 इस रास्ते में बाधक है, जो अभी तोडऩा बाकी है। यह दो मंजिला मकान काफी जीर्णशीर्ण है जिसे निगम जल्द ही तोड़ेगा। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक इस भवन को सेंट्रल पीडब्ल्यूडी व एसजीएसआइटीएस की टीम ने निरीक्षण के बाद जर्जर घोषित किया है। इस मकान के पास में एक मंदिर है। यहां रोज सैकड़ों लोग दर्शन करने आते हैं। ऐसे में इस जर्जर भवन के गिरने के कारण हादसा होने की संभावना है। यह मकान 800 वर्गफीट प्लाट पर बना हुआ है। इस भवन की जर्जर रिपोर्ट के आधार पर इसे तोडऩे का निर्णय लिया जाएगा।