Highlights

ग्वालियर

सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद चले लात-घूंसे

  • 07 Nov 2022

ग्वालियर। ग्वालियर में पहले सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। फिर बर्थडे बॉय के नशे में धुत दोस्त आपस में भिड़ गए। धक्का-मुक्की के बाद सड़क पर जमकर लात-घूसे चले। एक युवक को तो इतनी जोर की पड़ी की, वह सड़क पर गिर गया। बर्थडे बॉय बीच-बचाव करता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सिकंदर कंपू माधौगंज का निकला। पुलिस मारपीट करने वालों का पता लगा रही है।
माधौगंज थाना स्थित सिकंदर कंपू इलाके में रविवार देर रात सड़क पर कुछ युवा जुटे। इन्होंने एक्टिवा को बीच सड़क पर खड़ी की और फिर बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हुआ। गाड़ी पर केक कटिंग की गई। सेलिब्रेशन के दौरान युवा आपस में किसी बात को लेकर भिड़ लिए। नशे में धुत युवा हंगामा करते हुए एक-दूसरे को खींचने लगे। देखते ही देखते खींचा-तानी मारपीट में तब्दील हो गई। एक युवक को पीटते हुए खींचकर काफी दूर तक ले जाया गया। उसे पकड़कर कई चांटे मारे गए।
पिटने वाला भी इतने नशे में था कि उसे छोड़ते ही चांटा पड़ा तो वह में सड़क पर गिर गया। वह काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। हंगामे के चलते यहां अपरा-तफरी की स्थिति बन गई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। एक्टिवा के नंबर और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है।
पुलिस की युवाओं से अपील
पुलिस अधिकारियों ने ऐसे युवाओं के लिए एक अपील की है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो अपराध की श्रेणी में आता हो। पुलिस के पास कई ऐसे ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र पहुंच रहे हैं, जिसमें लोग सेल्फी लेकर या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। बाद में यह वीडियो वायरल हो जाते हैं और ऐसे में कई लोगों का करियर खराब हो जाता है। पिछले दिनों पुलिस ने ऐसे वायरल वीडियो को चिन्हित कर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि युवाओं में लाइसेंसी और अवैध हथियार के साथ हर्ष फायर कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक स्टेटस सिंबल बन गया है। इसके अलावा युवायों में बर्थडे पार्टी बनाने का भी ट्रेंड बदला है। सड़क पर उत्पात मचाकर बर्थडे मनाना और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना। पुलिस ने ऐसा कृत्य नहीं करने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी है।