लगातार हो रही कार्रवाई, लेकिन फिर भी नहीं मान रहे
इंदौर। सुबह और शाम को मालवा मिल पंचराहे और जंजीरावाला चौराहा पर लगने वाले जाम की बड़ी वजह बन चुका निजी अस्पताल का पार्किंग, जिसे सुधारा नहीं जा रहा। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम लगातार यहां से वाहन उठाने की कार्रवाई कर चुका, लेकिन अस्पताल प्रबंधन भीतर पार्किंग की जगह होने के बाद भी मरीजों के स्वजनों के वाहन पंचम की फैल में बीच सड़क पर करवाता है।
बताया जाता है कि प्रबंधन ने भीतर पार्किंग के लिए मनाही कर रखी है। यही हाल सोमनाथ की जूनी चाल नाले के पास बने दूसरे अस्पताल की है। यहां के बगीचे को ही पार्किंग बना लिया और अस्पताल के सामने आम रास्ते के दोनों ओर भी पार्किंग कराते हैं। नेहरु नगर अटल द्वार और जंजीरावाला चौराहे पर लगने वाले जाम की भी यही वजह है।
इंदौर
सड़क पर ही खड़े करा रहे वाहन
- 03 Feb 2022