Highlights

इंदौर

सड़क बंद होने से दुपहिया सराफा से निकलने लगे, महात्मा गांधी मार्ग का बोझ ढो रहा सराफा बाजार

  • 30 Mar 2022

इंदौर। महात्मा गांधी मार्ग बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक बन रहा है। कृष्णपुरा चौड़ा होकर सड़क बनकर यातायात चालू हो गया है। बड़ा गणपति से लेकर टोरी कार्नर लोहार पट्टी तक की सड़क भी बन गई है। यहां से भी गाडिय़ां गुजरने लगी है लेकिन गोराकुंड से शकर बाजार जूनापीठा चौराहे तक की सड़क पर गहरी खुदाई होने से रास्ता बंद है। यहां काम पूरा होने में कम से कम डेढ़ महीना लगने की संभावना है।
मल्हारगंज थाना टोरी कार्नर से लेकर राजवाड़ा तक का काम तेजी से चल रहा है। इसको पूरा होने पर सुभाष चौक से इमली बजार राजवाड़ा चौराहे तक का काम हाथ में लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा राजवाड़ा का जीर्णोद्धार काम ढीला ढाला चल रहा है। गोपाल मंदिर और राजवाड़ा लोहे के शिकंजों में जकड़े हुए हैं कब तक जकड़े रहेंगे कहना मुश्किल है।