Highlights

इंदौर

सड़क बनाने के पहले किया पेंचवर्क, वाहन चालकों की परेशानी दूर, टुकड़ों में होगा रोड का निर्माण

  • 29 Oct 2021

इंदौर। नगर निगम द्वारा भंवरकुआ से तेजाजी नगर के बीच 6 लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। जिसमें दोनो ओर से काम शुरू किया गया है। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालको को दिक्कते नही हो इसके लिये नगर निगम ने गुरूवार को वहां पेंचवर्क का काम शुरू करवा दिया। नगर निगम ने यहां सड़क निर्माण के लिये निविदा भी जारी कर दी है। जिसे लेकर टुकड़ो में सड़क का निर्माण किया जाएगा।
कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि भवंरकुंआ चौराहे से तेजाजी नगर सड़क बारिश के समय से काफी उखड़ गई थी। जिससे आवागमन में काफी दिक्कते आ रही थी। इसी के चलते क्रम में निगम द्वारा रोड पर पेंचवर्क व मरम्मत का कार्य दो टीमे लगाकर लगातार किया जा रहा है। जिससे की नागरिको को आवागमन में कठिनाई नही हो। यह सबसे व्यस्तम मार्गो में आता है। उन्होंने बताया कि (अंडरपास) सड़क का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कार्य क्षेत्र में आता है, उक्त रोड का निर्माण व विस्तारीकरण नगर निगम इंदौर के माध्यम से कराने का एनएचएआई द्वारा निगम की सहमति से निर्णय लिया गया है।
पर इन बातो का रखा जाएगा ध्यान
-आयुक्त पाल के मुताबिक सर्वे में रोड में आने वाले बाधक जिनमें छोटे-मोटे निर्माण, दुकानो के बाहर लगे शेड आदि का सर्वे किया जाकर चिन्हीत किये गये है।
-रोड किनारे के कितने पेड-पौधो को अन्य स्थानो पर ट्रांसप्लेंट किया जाना होगा, यह भी सर्वे किया गया
-प्रथम चरण में भंवरकुंआ से तेजाजी नगर अंडरपास तक 6 सिक्स लेन में सीमेंट कांक्रीट सडक का निर्माण किया जाएगा।
-भविष्य में उक्त रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट या ब्रिज निर्माण कि संभावना को ध्यान में रखते हुए, लगभग 3 मीटर चौडा सेंटर मिडियन बिम भी बनाया जावेगा।
-यहां पुल निर्माण,सेन्ट्रल लाईटिंग पोल शिफ्टींग ओर डेकारेशन में करीब 62 लाख का खर्च आएगा।