यातायात प्रबंधन पुलिस ने निकाली बाइक रैली
इंदौर। सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात हेतु 24 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार अग्रवाल एवं एडिशनल, डीसीपी यातायात प्रबंधन अनिल कुमार पाटीदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बाइकर्स का उत्साहवर्धन सहायक पुलिस आयुक्तगण सुनील शर्मा, बसन्त कुमार कौल, अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार, निरीक्षक अनिता देअरवाल ने किया। रैली में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी के साथ -साथ यातायात प्रबंधन मित्र , बाईकर्स क्लब, महिला राइडर्स, स्वंय सेवी संस्थाये एवं जिम्मेदार नागरिक सम्मिलित हुए। रैली पलासिया चौराहा से रीगल सर्कल होते हुए मधुमिलन, व्हाईट चर्च चौराहा, गीताभवन होते हुए सेल्फी पॉइंट पर पहुंची। इस दौरान बाइकर्स ने पंपलेट एवं अन्य माध्यम से अपील की कि वे दोपहिया पर हेलमेट पहने, चार पहिया में सवार हो तो सीट बेल्ट लगाए। तेज गति से वाहन नहीं चलाये, अनावश्यक हॉर्न नहीं बजायें, रेड लाइट का पालन करें, वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करे आदि संदेशों की तख्तिया लिए यातायात नियमो के पालन की अपील की गई।
बाइक शोरूम में भी पहुंचे डीसीपी
अभियान के तहत बुधवार को ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल के द्वारा कासलीवाल होंडा शोरूम पर सड़क सुरक्षा जागरूकता फिल्म प्रसारण का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य शोरूम पर आने जाने वाले व वाहन खरीददारों को वाहन लेने से पूर्व रोड सेफ्टी टिप्स, यातायात नियमों का महत्व आदि विषयों की गंभीरता से रूबरू किया जा सके। डीसीपी ने शोरूम स्टाफ को यातायात नियमों के पालन कर ही वाहन चलाने की हिदायत दी। इस मौके पर कासलीवाल ग्रुप के डायरेक्टर आदित्य कासलीवाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे खरीददार को भी हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करते करेंगे।
इंदौर
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
- 27 Apr 2023