Highlights

होशंगाबाद

सड़क हादसा, तीन की मौत

  • 23 Nov 2021

होशंगाबाद। जिले के पिपरिया में बरेली रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। धान से भरी ट्रॉली में एक बुलेट पीछे से घुस गई। हादसे में बुलेट चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 8 बजे हुआ। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया लाया गया। दो की मौके पर और तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई।
सोमवार देर शाम पिपरिया बरेली हाईवे पिपरिया के पास धान से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से बुलेट टकरा गई। हादसा इतना भीषण था बाइक सवार दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे गंभीर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक 19 वर्षीय आयुष पिता लखन रघुवंशी निवासी मरकाढाना, 20 वर्षीय दीपक पिता बबलू रघुवंशी, 22 वर्षीय सौरभ पिता रघुवीर रघुवंशी निवासी कलमेसरा हैं। एसआई महेश धुर्वे ने बताया कि तीनों धान से ओवलोड भरे मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी 05 एजे 0329 में पीछे से घुस गए। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम होगा।