Highlights

राज्य

सड़क हादसा:बाइक और ट्रक की टक्कर में 3 युवकों की मौत

  • 27 Aug 2022

चेकिंग से बचने के कारण ट्रक की चपेट में आए
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित गोडारु नाले के पास शुक्रवार रात देवगंवा से आ रही एक बाइक जिसमें 20 से 22 वर्ष के तीन युवक सवार थे। अपने निवास स्थान भालूमाड़ा थानांतर्गत पोड़ी चोड़ी जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक दोस्त थे और अपने गांव से देवगंवा अपने एक दोस्त के यहां गए थे।
जानकारी के अनुसार, गोडारु नाला के पास कोतमा रोड में ही जिला यातायात पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देख कर तीनों लड़के चलानी कार्रवाई से बचने के नीयत से तेजी से भागने की कोशिश की और ट्रक की चपेट गए। जहां उनकी मौत हो गई। मृतकों में मंगल केवट (22), शनि केवट (20) और जवाहर केवट (22) शामिल हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।