इंदौर। इंदौर-देपालपुर मुख्य मार्ग पर मुरखेड़ा गांव में वैन की टक्कर से ननद की मौके पर मौत हो गई व गंभीर घायल भाभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर दो बजे मुरखेड़ा गांव के गेट के पास बलिराम के मंदिर से पूजा-अर्चना कर घर लौट रही ननद ताराबाई और भाभी राजूबाई को वैन एमपी 09 वी 3471 ने टक्कर मार दी जिसमें ननद ताराबाई पति यादवदास बैरागी (45) निवासी देपालपुर की मौत हो गई और गंभीर घायल भाभी राजूबाई पति नितिन बैरागी (40) निवासी मुरखेडा को देपालपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को देपालपुर नगर के अस्पताल में लाया गया जहां ताराबाई को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं भाभी राजूबाई का इलाज जारी है। देपालपुर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
इंदौर
सड़क हादसे में ननद की मौत, भाभी घायल
- 14 Feb 2022