इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में फल बेचने वाले बालक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार पीथमपुर चौपाटी के पास हरियाणा पंजाब ढाबे के सामने 14 वर्षीय बालक जयराज पुत्र अशोक सोलंकी निवासी चौपाटी ठेले पर फल बेच रहा था। एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मोैके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। किशनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
उधर, तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में अनेक लोग घायल हो गए। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि लाबरियाभेरू छत्रीपुरा में रहने वाले विजय पिता गोपीलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गौर ट्रेवल्स के सामने नवलखा से जा रहा था तभी कार एमपी 04 सीयू 3544 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसके कमर व कंधे पर चोट आई। इसी प्रकार परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि सुखलिया में रहने वाले नंदकिशोर राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से सांई मंदिर के सामने नंदानगर मेन रोड से जा रहे थे तभी पल्सर एमपी 09 जेडब्ल्यू 2319 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी उनकी बेटी मानसी घायल हो गई।
एक्टिवा में कार ने मारी टक्कर
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि गौरीनगर में रहने वाले मनीष पिता सुरेश नामदेव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक्टिवा एमपी 09 यूएक्स 5529 से शनि मंदिर के पास रोड नंबर 11 नंदानगर गया था, जहां उसने एक्टिवा खड़ी की थी तभी कार एमपी 09 डब्ल्यूडी 8653 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे एक्टिवा की लाईट, साईड की बॉडी, आगे की बॉडी टूट गई। पुलिस ने एक्टिवा चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
सड़क हादसे में बालक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा
- 04 Dec 2021