Highlights

इंदौर

सड़क हादसे में भाजपा नेता के भाई की मौत

  • 03 May 2023

इंदैर। भाजपा के एक युवा नेता के बाइक सवार भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक ने बिना इंडिकेटर दिए ट्रक मोड़ा जिससे पीछे आ रहा युवक उसमें घुस गया और उसने  दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
नेमावर रोड पर यह हादसा मंगलवार की रात को हुआ। प्रभु तौल कांटा के पास हुए एक्सीडेंट में युवक जय अग्निहोत्री की दर्दनाक मौत हो गई। 23 साल के जय के भाई अजय अग्निेहोत्री भाजयुमो के सहकोषाध्यक्ष हैं। जय घर की ओर आ रहा था तभी ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए ट्रक को मोड़ दिया। इससे पीछे पीछे आ रहा जय बाइक समेत ट्रक में जा घुसा और बुरी तरह कुचल गया।
पुलिस ने बताया कि नेमावर रोड से जय अपने घर तुलसीनगर जा रहा था। वह बाइक पर था तभी रास्ते में आगे जा रहा ट्रक मुड़ गया। बाइक के साथ जय ट्रक में जा घुसा। उसे तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से एमवाय अस्पताल ले गए लेकिन उसकी सांसें थम गईं। ट्रक ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए ट्रक को मोड़ दिया था जिसके कारण यह हादसा हुआ। जय की मौत के बाद से ही परिजनों का विलाप रुक नहीं रहा है। जय ने इसी साल एमबीए किया था और परिवार के बिजनेस में हाथ बंटा रहा था।