इंदौर। समीपस्थ महू के ड्रीमलैंड चौराहे पर ठेला लगाने की बात को लेकर दो ठेले वालों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ड्रिमलैंड चौराहे पर अक्सर रोजाना जाम की स्थिति बनती रहती है। यहां बीच रोड़ पर ही ठेले वाले ठेला लगाकर अपना व्यापार करते हैं।
सोमवार को भी यहां पर ठेला लगाने की बात को लेकर दो ठेले वालों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में मारपीट भी हुई, मौके पर भीड़ भी लग गई थोड़ी देर बाद पुलिस आते ही विवाद को शांत कराया गया। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि छोले टिकिया का ठेला लगाने वाले ग्राहक को लेकर अक्सर यहां पर विवाद करते रहते हैं। इसके साथ ही यहां पर कई डॉक्टरों के भी क्लीनिक हैं। क्लीनिक पर आने वाले मरीजों के परिजन बीच रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर चले जाते हैं, जिसके कारण रोजाना कई घंटे तक यहां पर जाम लगता है।
इंदौर
सडक़ किनारे ठेला लगाने को लेकर भिड़ गए दो पक्ष
- 08 Aug 2023