Highlights

भोपाल

सडक़ पर आ गई ... कांग्रेस की बगावत,  टिकट कटने से नाराज नेता-कार्यकर्ता छोडऩे लगे पार्टी

  • 21 Oct 2023

भोपाल। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की दूसरी सूची आते ही कांग्रेस में बगावत सडक़ पर आ गई। टिकट कटने से नाराज नेताओं ने 20 से ज्यादा सीटों पर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया और त्याग-पत्र दिए। टिकट कटने से नाराज सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह बसपा में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट को छोडक़र 229 सीटों पर टिकट बांट दिए हैं। टिकट का क्राइटेरिया 5 सर्वे और 9 बिंदुओं पर उम्मीदवार का मूल्यांकन रहा, फिर भी पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ का बोलबाला रहा। नाथ के 130 समर्थकों को टिकट मिले। इनमें सज्जन वर्मा के 39 टिकट शामिल हैं।
वर्मा की ओर से 42 नाम दिए गए थे, जिनमें से 39 को टिकट मिले। दिग्विजय कोटे में 65 टिकट उनके समर्थकों को मिले। बाकी 34 सीटों पर सुरेश पचौरी, अजय सिंह, अरुण यादव और जीतू पटवारी के टिकट रहे।
सबसे दिलचस्प पहले से घोषित तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलना रहा। इसमें पहली सूची में पूर्व  विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकट कटना था। उन्हें दूसरी सूची में गोटेगांव से शेखर चौधरी का टिकट ड्राप पर टिकट दिया गया। प्रजापति की वापसी में दिग्विजय और विवेक तन्खा की भूमिका रही। दोनों ने कमलनाथ से चर्चा की और प्रजापति का टिकट हो पाया।  
दिग्विजय और जयवर्धन के कपड़े फाडऩे वाले वीडियो के बाद कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी से टिकट लेने के मामले में हट गए। केपी सिंह दिल्ली में कमलनाथ और दिग्विजय से मिले। जब केपी ने दिग्विजय के सामने ही रघुवंशी से पूछा कि शिवपुरी से चुनाव लडऩा है बताओ, मुझे बताते नहीं हो और भोपाल में शिकायत करते हो। रघुवंशी पीछे हट गए।
केपी सिंह का टिकट शिवपुरी से हुआ है, वे पिछले 6 विधानसभा चुनावों से पिछोर से चुनाव जीतते आ रहे हैं। उनका टिकट कांग्रेस ने सोची समझी रणनीति के तहत शिवपुरी से भाजपा के संभावित प्रत्याशी की वजह से किया है। सिंह की सहमति से पिछोर से शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन इस टिकट को चार दिन बाद ही बदलना पड़ा।
इसकी बड़ी वजह शैलेंद्र की पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से रिश्तेदारी रहा। दूसरी वजह, यहां से भाजपा ने प्रीतम लोधी को टिकट दिया है और इस सीट पर 50 हजार से ज्यादा वोटर लोधी है। इसलिए कांग्रेस को अरविंद लोधी को टिकट देना पड़ा।
पिछले चार महीने में 60 से ज्यादा भाजपा और अन्य दलों के बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का का दामन पिछले चार महीने में 60 से ज्यादा भाजपा और अन्य दलों के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इनमें से पार्टी ने भाजपा से आए बड़े नेताओ में दीपक जोशी, गिरजा शंकर शर्मा, समंदर पटेल, अभय मिश्रा, भंवर सिंह शेखावत, बैजनाथ यादव, नीरज शर्मा, बोध सिंह भगत, राव यादवेंद्र सिंह, जीवनलाल सिद्धार्थ को टिकट दिया है। अन्य बड़े नेताओं में चंद्रभूषण बुंदेला और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं मिल पाया।
कमलनाथ और दिग्विजय लगे डैमेज कंट्रोल में
कांग्रेस से जिन विधायकों के टिकट कटे हैं उनमें सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट कटने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। बडऩगर से विधायक मुरली मोरवाल और मोहन ?सिंह पलदूना ने बाहरी को टिकट दिए जाने से मोर्चा खोल दिया है। हालाकि टिकट बांटने के बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सीधे असंतुष्टों से बात कर रहे हैं।
कमलनाथ सरकार में मंत्री और ये विधायक रहे बेटिकट
कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में मंत्री रहे इकलौते मंत्री वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील का स्वास्थ्य कारणों की वजह से टिकट कटा है। उनकी सीट पर उनके बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया गया है। कांग्रेस के जिन सिटिंग एमएलए के टिकट काटे गए है उनमें बडऩगर से मुरली मोरवाल, सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, गोहद से मेवाराम जाटव, मुरैना से राकेश मावई, घोड़ाडोंगरी से ब्रह्मा भलावी और सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत का टिकट काटा गया है।
नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा की टिकटें घोषित की
नकुलनाथ मप्र में कांग्रेस के इकलौते लोकसभा सांसद हैं, उन्होंने सबसे पहले छिंदवाड़ा में कहा था कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद नकुल ने परासिया से सोहनलाल बाल्मीकि, अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह, जुन्नारदेव से सुनील उइके और पांर्ढुना से नीलेश उइके को टिकट दिए जाने की घोषणा की। हालाकि ये पांचों सिटिंग एमएलए हैं।
जयवद्र्धन सिंह की इन सीटों के टिकटों पर रही अहम भूमिका
जयवद्र्धन सिंह की बमोरी से ऋषि अग्रवाल, गुना से पंकज कनेरिया, कोलारस से बैजनाथ यादव पोहरी से कैलाश कुशवाह, मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह और पिछोर से अरविंद सिंह लोधी के टिकटों में अहम भूमिका रही।
खुरई में रक्षा राजपूत को टिकट
खुरई से रक्षा राजपूत को टिकट मंत्री भूपेंद्र सिंह की घेराबंदी करने के लिए दिया गया है। राजपूत लंबे समय से यहां सक्रिय हैं। कांग्रेस के पांचों सर्वे में रक्षा का नाम पहले नंबर पर रहा। यहां कांग्रेस को भाजपा के लिए कड़ी चुनौती देने के लिए उम्मीदवार चाहिए था। रक्षा के कई राजनीतिक मुकदमे चल रहे हैं।
सागर में 50 फीसदी महिला प्रत्याशी
यहां खास यह है कि मप्र में सागर इकलौता जिला है, जहां कांग्रेस की 50 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाने की घोषणा के अनुसार टिकट दिए गए हैं। सागर जिले की आठ सीटों में सागर से निधि जैन, रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को टिकट दिया गया है।