Highlights

इंदौर

सडक़ हादसे में एक की मौत, कार ने ट्रैक्टर को मारी थी टक्कर

  • 02 May 2024

इंदौर। पीथमपुर के सागौर थाना में आने वाले स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर की चालक की मौत हो गई। कार की टक्कर से ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया।
पुलिस ने बताया कि आज करीब 11 बजे ट्रैक्टर-ट्राली जो निर्माण कार्य का सामान लेकर जा रहा था, कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर के अगले पहिए टूट गए। ट्रैक्टर चालक राकेश पिता नूरा डाबर निवासी कालीदेवी झाबूआ को सर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। बाद में सागौर पुलिस ने मृतक राकेश के शव को पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां मृतक के परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।