Highlights

इंदौर

सडक़ हादसों में चार लोगों की मौत, अलग-अलग इलाकों में हुई दुर्घटनाएं

  • 28 Aug 2023

इंदौर। शहर में अलग-अलग थाना इलाकों में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक सडक़ हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस न सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये एमवाय अस्पताल भेजा है। इधर पुलिस सभी मामलो में जांच कर रही है।
आजाद नगर इलाके में रामबख्श (35) पिता जोगेश्वर कनेरिया का शव जयराम तोलकांटे के यहां सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग पड़ा मिला। पुलिसकर्मी सुबह शिवदर्शन नगर स्थित रामबख्श के घर पहुंचे तो पता चला कि वह रात भर से घर नहीं पहुंचा। इसके बाद भाई गणेश मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त की। भाई के मुताबिक वह मजदूरी करता है। परिवार में 12 साल का बेटा और दो बेटियां व पत्नी है। रामबख्श मूल रूप से राजौरा ग्राम का रहने वाला है।
अज्ञात वाहन ने ली जान
कनाडिय़ा इलाके में भी हादसे में घायल हुए एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वसीर (45) पिता मुंशी शेख को कनाडिय़ा ब्रिज के यहां पिछले शनिवार अज्ञात वाहन बाइक से जाते समय टक्कर मार दी। गंभीर हालत में एबुंलेस से वसीर को एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां रविवार को उनकी मौत हो गई। वसीर प्रॉपर्टी ब्रोकर था। परिवार में उसके दो बेटे और पत्नी है। पुलिस के मुताबिक अभी टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी सामने नहीं आई है।
बुजुर्ग सहित एक अन्य ने भी दम तोड़ा
शिप्रा इलाके में रहने वाले बद्री पिता धन्नालाल निवासी राहुल गांधी नगर को डकाचिया में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। देर रात उपचार के दौरान बद्री की मौत हो गई। उन्हें परिचित विजय एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। वहीं 70 साल के महेश पिता छोगालाल निवासी बीजलपुर को राजेन्द्र नगर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।