Highlights

इंदौर

सडक़ हादसे में छात्र की मौत, दोस्त हुई घायल

  • 15 Oct 2024

इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में सोमवार देर रात सडक़ हादसे में कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसे में उसकी दोस्त गंभीर रूप से घायल है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात में दोनों बाइपास पर घूमने निकले थे। मृतक बी.कॉम का छात्र है। वहीं उसकी दोस्त लॉ की स्टूडेंट है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सेज यूनिवर्सिटी के पास की है। रात करीब 12 बजे के लगभग यहां पर अंशुल (20) पिता विजय वासकले, निवासी इंडस्ट्री हाउस और उसकी दोस्त एक्टिवा गाड़ी पर घूमने निकले थे। सेज यूनिवर्सिटी के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवती को रात में उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।
दोस्तों ने जानकारी में बताया कि रात में युवती दोस्त अंशुल से मिलने एलआईजी इलाके में पहुंची थी। रात में दोनों घूमने जाने का कहकर युवती की एक्टिवा से निकले थे। इसके बाद वह बाइपास पहुंच गए। रात में पुलिस ने दोस्तों को एक्सीडेंट की जानकारी दी। जिसके बाद दोस्त एमवाय पहुंचे।
अंशुल मूल रूप से ठीकरी का रहने वाला है। यहां पर रेनेसा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता ठीकरी में एसडीएम आफिस में कार्यरत हैं। मां गृहिणी है। उसका एक छोटा भाई है। जो इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है। युवती भी ठीकरी की रहने वाली है। इंदौर में लॉ की फस्र्ट ईयर की छात्रा है।