इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में डी मार्ट के सामने एक निजी स्कूल के ड्राइवर की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिये साईकिल से निकले। इस दौरान उन्हें वाहन टक्कर मारकर चला गया। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों से वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना डी मार्ट की है। यहां कैलाश (55) पुत्र कालूराम बामनिया निवासी रालामंडल को साईकिल से भंवरकुआ इलाके के निजी स्कूल जाते समय अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया। उन्हें एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक के मुताबिक कैलाश का एक बेटा और दो बेटी है। बेटा प्लम्बर का काम करता है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं छोटी बेटी पढ़ाई करती है।
इंदौर
सडक़ हादसे में ड्राइवर की मौत
- 06 Feb 2024