इंदौर। तिलकनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद वह सडक़ पर गिरा तो पीछे से आ रही कार का पहिया उसके सिर पर चढ गया। उसके शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तिलकनगर थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि घटना ग्रेटर ब्रजेशवरी रोड की मंगलवार दोपहर करीब 2.&0 बजे की है। गोलिया पिता बालिया(25) निवासी खरगोन मूल निवासी बिचौली मर्दाना बाइक से जा रहा था तभी अचानक उसकी बाइक सडक़ से गुजर रही एक कार से टकरा गई। कार से टकराते ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह बाइक सहित नीचे गिर गया। तभी पीछे से तेज गति से क्रेटा कार आ रही थी जब तक वह कार की गति पर काबू पा पाता कार कार का पहिया गोलिया के सिर पर चढ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टीआई नायर का कहना है कि उसके शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उनका कहना है कि मामले में जिसकी भी गलती होगी उस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत
- 11 Sep 2024