नाबालिग ने बाइक सवार दंपती को मारी थी टक्कर
इंदौर। इल्वा स्कूल के पास रविवार रात बाइक से जा रहे एक दंपती को एक मोपेड सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे पति-पत्नी सडक़ पर गिर गए। इस हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना सपना संगीता रोड स्थित लोटस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के पास वाली गली में इल्वा स्कूल के नजदीक की है। राजेश परसाई (50) निवासी स्नेह नगर अपनी पत्नी नंदनी के साथ बाइक से कलेक्टर के पास लगे मेला आयोजन को देखने के लिये निकले थे।
वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार मोपेड से आया एक लडक़ा उनकी बाइक में जा घुसा। इस दौरान दंपती सडक़ पर जा गिरे। इस हादसे में सिर के बल गिरे राजेश परसाई के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोपेड नाबालिग बच्चा चला रहा था।
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश परसाई नवलखा स्थित शुक्ला हास्पिटल में मैनेजमेंट का काम देखते थे। वे यहां 20 सालों से काम कर रहे थे। उनके परिवार में दो बच्चे हैं। जो पढ़ाई कर रहे हैं। वही बड़े भाई भी हैं। जूनी इंदौर पुलिस हादसे को लेकर जांच की बात कह रही है।
यहां भी हादसे में एक ने मौके पर दम तोड़ा,दूसरे ने इंदौर अस्पताल में हुई मौत
इंदौर से रिश्तेदारों के यहां गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए। दो युवक हादसे का शिकार हो गए। दो दिन पहले वापस आते समय उनकी बाइक को आइसर वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। यहां रविवार शाम दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक घनश्याम पुत्र जग्गू उर्फ जगदीश सिंगार निवासी बेटमा की एमवाय अस्पताल में रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घनश्याम अपने रिश्तेदारा दिनेश के साथ गमी के कार्यक्रम में शामिल होने दो दिन पहले बदनावर गए। यहां से तीन लोग बैठकर इंदौर की तरफ निकले। एक रिश्तेदार रास्ते में ही उतर गए। इसके बाद दिनेश ओर घनश्याम इंदौर के लिये रवाना हुए। इंदौर धार रोड़ हाईवे पर तेज रफ्तार आयशर ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। दोनो हादसे में कई फीट दूर जा गिरे। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घनश्याम को पहले धार फिर इंदौर रैफर किया गया। दोनो पेशे से किसान है। घनश्याम के परिवार में दो बच्चे ओर पत्नी है।
इंदौर
सडक़ हादसा- हास्पिटल मैनेजर की मौत
- 25 Dec 2023