सवाल : आप ब्राह्मण पक्ष के बड़े पक्षधर हैं, क्या ब्राह्मणों का हित - संरक्षण ठीक से हो रहा है ?
जवाब : ब्राह्मणों को जितनी गालियां आज दी जा रही है, आज के जमाने में और आज के युग में , और इतनी गालियां किसी को नहीं दी जाती और वह एक वर्ग विशेष के द्वारा गाली दी जा रही है ! आरोप लगाए जा रहे हैं ! ब्राह्मणों को गाली और आरोप लगाने वाले यह बात भूल जाते हैं कि मार्गदर्शन और देश - नीति -नियम सिखाने का काम जिन लोगों ने किया है वह ब्राह्मण ही थे ।
यह भी सत्य है कि पिछले समय में पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ हमारे बुजुर्गों ने जो व्यवहार किए वह उचित नहीं थे , इसमें सभी शामिल है ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य ने चतुर्थ वर्ण के साथ जो अन्याय किया, अत्याचार किया ,उन सब का जिम्मेदार वह मानते हैं ब्राह्मण को ! क्योंकि ब्राह्मण वर्ण व्यवस्था में सबसे पहले सर्वोपरि माना जाता है,पहला नाम आता है फिर क्षत्रिय और फिर वैश्य आते हैं और फिर चतुर्थ चरण आता है। ऐसी स्थिति में चतुर्थ चरण के साथ जो भी आचरण किया गया है, इस देश में आचरण के परिणाम स्वरूप सबके हथियारों की नोक सब का एंगल अगर है तो वह ब्राहमण के खिलाफ है ।
विविध क्षेत्र
सत्तन गुरु उवाच
- 20 Dec 2022