Highlights

विविध क्षेत्र

सत्तन गुरु कहिन

  • 28 Nov 2022

सवाल: आज के दौर में जो राजनीति है उसमें चाटुकारिता सफलता का मूल मंत्र हो गया है आप क्या कहेंगे ?
जवाब: देखिए चाटुकारिता एक ऐसा विषय है जो हर राजनीतिक दौर में मूल मंत्र रहा है । चाटुकार चमचे और मुसाहिब लोग इसका लाभ लेते रहे हैं ।यह कोई नया काम नहीं है ।सवाल सिर्फ इतना है कि उस जमाने में राजाओं की और बड़े-बड़े जिनके मातहत लोग हुआ करते थे उन लोगों की चापलूसी की जाती थी । आज हर शहर में प्रजातंत्र में इस चापलूसी का तेवर इतना अधिक बढ़ गया है कि अफसरों से लगाकर मंत्री तक, मुख्यमंत्री तक के चापलूस ओं की संख्या निरंतर वर्धमान है ।