Highlights

व्यक्तित्व विशेष

सत्यनारायण शास्त्री

  • 23 Sep 2022

(जन्म- 1887 ई., काशी, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 23 सितम्बर, 1969) 
आधुनिक आयुर्वेद जगत के प्रख्यात पंडित और चिकित्साशास्त्री थे। आयुर्वेद की धवल परंपरा को सजीव बनाए रखने के लिए आपने जीवन भर कार्य किया। सन 1950 ई. में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के ये निजी चिकित्सक नियुक्त हुए थे। सत्यनारायण शास्त्री जी को वर्ष 1954 में चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया था। सत्यनारायण शास्त्री जी का जन्म सन 1887 ई. (संवत 1944 की माघ कृष्ण गणेश चतुर्थी) में उनकी ननिहाल, काशी (वर्तमान बनारस) के अगस्तकुंडा मोहल्ले में हुआ था। 8 वर्ष की अवस्था में ही इन्होंने भाषा, गणित आदि विषयों का अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लिया था। महामहोपाध्याय पंडित गंगाधर शास्त्री तथा महामहोपाध्याय शिवकुमार शास्त्री से आपने साहित्य, न्याय, विविध दर्शनों तथा अन्य विद्याओं का ज्ञान प्राप्त किया था। इन्होंने ज्योतिविंद जयमंगल ज्योतिषी से ज्योतिष का, योगिराज शिवदयाल शास्त्री से योग, वेदांग एवं तंत्र कवि राज धर्मदास से आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त की थी।