इंदौर। स्कूल बसों के सड़क पर दौड़ते ही यातायात पुलिस भी सतर्क हो गई है। अब पुलिस ने सत्यसांई विद्या विहार स्कूल के 19 बसों से 109 ई चालानों के 54 हजार 500 रुपए की वसूली की है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) महेशचंद जैन ने बताया कि मैनेजमेंट ने यातायात प्रबंधन पुलिस को कहा कि हम सभी बस चालकों को नियमो का पालन कर वाहन चलाने की समझाइश देंगे। उक्त राशि मैंनेजमेंट ने जमा करवाई है।
क्षमता से अधिक बैठे थे छात्र
यातायात पुलिस ने बताया कि सराफा पब्लिक स्कूल की बस एमपी 09 एफए 2732 की तलाशी ली तो उसमें क्षमता से ज्यादा छात्र बैठे हुए थे। इसके साथ ही बस के 9 ई चालान थे जिसका चार हजार 500 शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही मैजिक एमपी 09 बीए 7780 में भी क्षमता से अधिक सवारी बैठा रखी थी। पुलिस ने उस पर चालानी कार्रवाई की है। वहीं एसडीपीएस ग्रुप की स्कूल बस एमपी 09 एफए 4910 में फस्र्ट एड बॉक्स खाली व अग्निशमकन यंत्र नहीं होने पर उस पर भी चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही रीआन इंटरनेशनल स्कूल बसपर भी चालानी कार्रवाई की गई।
इंदौर
सत्यसाईं विद्या विहार स्कूल की 19 बसो के 109 ई-चालानों का 54 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला
- 07 Apr 2022