सतना । आनलाइन लूट और ठगी के मामले लगतार बढ़ रहे हैं। यह ठगी कई डिजिटल प्लेटफार्म से लेकर इंटरनेट मीडिया तक पहुंच गई है। ठगों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही किसी बड़े अधिकारी का। यह कारण है कि ठगबाज पुलिस अधीक्षक तक के नाम का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूके। मंगलवार शाम को जिले में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला जामने आया। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद फेसबुक में अपना फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने वालों की जानकारी दी और इनसे लोगों को सतर्क रहने कहा। दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नाम से ही फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया और लोगों से 20 हजार रुपये की मांग की। आइडी में 20 हजार रुपये जरूरत होने पर देने और दूसरे दिन लौटाने मैसेज किया गया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने फेसबुक के जरिए ही अपील कर ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने कहा। सतना पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है और फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाले की तलाश की जा रही है।
राज्य
सतना एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनी
- 02 Jun 2021