Highlights

मेरठ

सनातन धर्म का अपमान करने वाले जाएं पाकिस्तान ः भाजपा नेता विनीत शारदा

  • 07 Oct 2023

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में भाजपा नेता विनीत शारदा अग्रवाल सनातन धर्म को अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने ऐसे लोगों को पाकिस्तान जाने की सलाह दी। कंकरखेड़ा के आंबेडकर रोड स्थित द पार्टी पैलेस में शुक्रवार को व्यापारी गोष्ठी हुई।
मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल रहे। उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा नेता ने कहा, भगवान राम व सनातन धर्म का अपमान करने वाले पाकिस्तान जा सकते हैं। उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं है। सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
साभार अमर उजाला