इंदौर। तमिलनाडु मंत्री उदयनिधी स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गयी अपमानजनक एवं असंवैधानिक टिप्पणी के विरोध में वरिष्ठ नागरिक संगठन एवं परशुराम सेना, संचार नगर, वैभव नगर, आलोक नगर, गोकुल नगर ,मित्र बंधू नगर सहित पूर्वी क्षेत्र के समस्त नागरिको द्वारा कल 8सितंबर को संध्या 8 बजे वैभव नगर चौराहे पर उक्तमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष आर. के. शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तामिलनाडू के वर्तमान राज्य मंत्री उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, मलेरिया एवं डेंगू बीमारी पैदा करने वाले वायरस से की है। एवं सनातन धर्म को नष्ट करने का गैर जिम्मेदाराना असंवैधानिक प्रणित बयान देकर समस्त सनातन धर्मियों का अपमान एवं समाज में कटुता पैदा करने का दुष प्रयास किया है। सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखिनाम की कामना करने वाला विश्व का प्राचीनतम धर्म हैं हमारे सनातनी ऋषियों ,मुनियों एवं अवतारों का अपमान हैं। यह वेद, पुराण, रामायण, गीता एवं अन्य सनातन धर्म ग्रन्थ के रचियता का अपमान हैं।
इंदौर
सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री का कल जलाएंगे पुतला
- 08 Sep 2023