खली ने चोटी पकड़कर साधु को एक हाथ से उठाया
छतरपुर,(एजेंसी)। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सोमवार को खली और खलनायक दोनों शामिल हुए। यात्रा 5वें दिन उत्तरप्रदेश पहुंची। यहां द ग्रेट खली ने यात्रा में शामिल साधु को चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। उन्होंने कहा- पहले सनातन, फिर जात-पात।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया। उन्होंने कहा कि ये मुझे कह दें कि संजू बाबा मेरे साथ ऊपर चले चलो तो मैं चला जाऊंगा। मैं हमेशा गुरुजी के साथ हूं।
वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- जब मैं खुद को असुरक्षित महसूस करता हूं तो संजू बाबा को याद कर लेता हूं और सुरक्षित हो जाता हूं। संजय दत्त यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ ध्वज पकड़कर 2 किलोमीटर चले।
ओरछा धाम में समाप्त होगी पदयात्रा
सनातन हिंदू पदयात्रा देवरी रेस्ट हाउस से सुबह 10 बजे शुरू हुई। यात्रा 22 किमी का सफर तय कर रात में उत्तर प्रदेश के ग्रामोदय मऊरानीपुर पहुंचेंगी। यहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। यह यात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी।9 दिन की यात्रा के बाद 29 तारीख को ओरछा धाम में समाप्त होगी। यात्रा में महाराज के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे हैं।
यात्रा में शामिल होने आए खली को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे एक साधु ने उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा। खली ने पूछा- सही में उठा लूं। साधु ने कहा उठाइए। इस पर खली ने चोटी पकड़कर एक साथ से साधु को उठा लिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी ताली बजाते हुए खली से बात की। खली ने दिल्ली से आए अपने दोस्त का परिचय करवाते हुए कहा कि इनकी आपसे मिलने की काफी इच्छा थी। पंडित शास्त्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
यात्रा में ये भी हुए शामिल
यात्रा में मप्र शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक संजय पाठक, छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू, मऊरानीपुर विधायक, झांसी सांसद अनुराग शर्मा, मंत्री रामेश्वर शर्मा।
छतरपुर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में खली और खलनायक शामिल
- 26 Nov 2024