Highlights

मनोरंजन

सनी देओल ने बेटे करण देओल ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी

  • 25 May 2021

करण देओल ने कहा कि उनके दादा धर्मेंद्र उनसे कहा था एक एक्टर हमेशा सीखता है. आपको नहीं पता होता कि आप किस किरदार को निभाने जा रहे हैं. करण देओल ने नेपोटिज्म के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,मैं इन तथ्यों से नहीं भाग सकता. मुझे लॉन्च होने का प्लेटफॉर्म मिला लेकिन आखिरी में आपकी प्रतिभा ही बोलती है. अगर आप अच्छे नहीं है या आप सौ प्रतिशत नहीं दे सकते, तो वहां बहुत कंपीटिशन है. आप बाहर हो जाएंगे. आपको पहली फिल्म तो मिल सकती है लेकिन बाद में आप कुछ नहीं कर सकते. तो मेरा मानना है कि आपका काम और प्रतिभा ही बोलती है.