अभिनेत्री सनी लियोनी के म्यूज़िक वीडियो 'मधुबन' पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए इस पर प्रतिबंध की मांग की है। एक यूज़र ने लिखा, "कामुक गानों में राधिका...मधुबन का इस्तेमाल क्यों करना है।" अन्य यूज़र ने लिखा, "मुझे म्यूज़िक पसंद है...लेकिन क्रिएटिविटी और म्यूज़िक के नाम पर कुछ भी नहीं कर सकते।"
मनोरंजन
सनी लियोनी के 'मधुबन' म्यूज़िक वीडियो पर लगे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप
- 25 Dec 2021