Highlights

देश / विदेश

सनकी पति ने पत्नी का घोंटा गला, फिर आत्महत्या का किया प्रयास

  • 23 Apr 2024

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सनकी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने घबराकर खुद पर तिल का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.  
यह घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रात करीब 3 बजे हुई. थाना प्रेमनगर पुलिस को डेथ मेमो मिला और डॉक्टर्स से जानकारी मिली कि आरोपी पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. तुरंत ही पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी दीपक को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने सारा राज खोलकर रख दिया. दीपक दिहाड़ी मजदूर है और पत्नी का गला घोंटकर मारने के बाद वो खुद ही उसे अस्पताल ले गया था. बताया जा रहा है कि फरवरी माह में ही दोनों की शादी हुई थी. 
इस मामले पर सीओ रीना राठौर ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. पत्नी का गला घोंटने के बाद आरोपी उसे अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान आरोपी ने आग लगाकर खुद को भी मारने का प्रयास किया. 
साभार आज तक