Highlights

इंदौर

सफाई के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी देश में इंदौर सर्वश्रेष्ठ

  • 28 Oct 2021

इंदौर को मिलेगा सिटी विद मोस्ट इनोवेटिव फाइनेंस इन मैकेनिज्म का अवार्ड
इंदौर। पिछले चार साल से सफाई में अव्वल इंदौर ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी नया कीर्तिमान गढ़ा है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इंदौर नगर निगम द्वारा संचालित अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को अवॉर्ड फार एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (सबसे नवीन वित्तपोषण तंत्र वाला शहर) श्रेणी में अवार्ड फार एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (शहरी परिवहन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार) के लिए चुना गया है।
केंद्रीय आवास एंव शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी 29 अक्टूबर को रात आठ बजे दिल्ली में आयोजित होने वाले यूएमआई सम्मेलन में नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल को यह पुरस्कार देंगे। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा इनोवेटिव बिजनेस माडल में नवाचार किए जा रहे हैं जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए सीएनजी गैस में माध्यम से बसों को संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही बीआरटीएस, इंटर स्टेट एवं लोकल सिटी बसों का विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
40 बसों से हुई शुरूआत, अभी चल रही 540 बसें
26 जनवरी 2006 में देश में पहली बार इंदौर में 40 सिटी बसों को पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत शुरू किया गया था। अब सिटी बस प्रबंधन द्वारा 540 बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 380 बसें शहर में चल रही हैं, वहीं 160 बसेें शहर के बाहर चलाई जा रही है। वर्तमान में शहर में 100 सीएनजी चलित बसे चलाई जार ही हैं। इसमें 30 बीआरटीएस की आइ-बस व 70 सिटी बसें संचालित हो रही है। इसके अलावा इंदौर में अभी बायो सीएनजी 12 बसें चलाई जा रही हैं और आने वाले दिनों 400 बसें चलाने की योजना है। शहर में फिलहाल 40 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही है।