इंदौर। यूं तो संपूर्ण प्रदेश में नगर पालिका के कर्मचारी अपनी नियमितिकरण की मांगों को लेकर आंदोलनरत है। वहीं खंडवा नपा की रंजीता चौहान विगत 4 दिनों से आयुक्त कार्यालय पर बैठी तथा मांग कर रही है कि प्रदेश के नगरीय निकाय के मस्टर कर्मियों को स्थाई किया जाए। आवास हिनों को मकान अलाटमेंट हो, इस लाड़ली बहना को पूरे प्रदेश के सफाई संगठनों का सहयोग मिल रहाहै। शुक्रवार को अखिल भारतीय अनु. जाति युवजन समाज एवं कर्मचारी कामगारों की यूनियनों के बैनर तले दोपहर को मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने तथा सफाई में नंबर वन आने के एवज में 10-10 हजार पुरस्कार स्वरुप देने की मांग की गई। उक्त जानकारी देते हुए युवा कामगार संघ के सूरज गौहर ने बताया कि शहर की वाल्मिकी समाज की चारों पंचायतों सहित कामगार यूनियों में शिव घावरी, हरीश नागर, महेश गौहर, राजेश मेवाती समेत अन्य कामगार कर्मचारी संघ के सदस्य मौजूद थे।
इंदौर
सफाई कामगारों को स्थाई करने के लिए सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- 15 Jul 2023