Highlights

इंदौर

सफाईकर्मी की मौत में मैनेजर पर केस

  • 11 Dec 2021

इंदौर। सफाई कर्मचारी की करंट से मौत के मामले में पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। फैक्ट्री में काम करने वाले सफाईकर्मी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच में मैनेजर को दोषी पाया, जिसकी वजह से कर्मचारी की मौत हुई थी।  मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित भंसाली वायर इंडस्ट्री का है। लगभग एक महीने पहले यहां काम करने वाले कर्मचारी अहमद रईस निवासी जगन्नाथ नगर की करंट से मौत हो गई थी। दरअसल अहमद रईस फैक्ट्री में सफाई का काम कर रहा था। उसी दौरान उसकी सीढ़ी फिसली और वह कंपनी परिसर में लगे बिजली की डीपी पर गिरा और करंट की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले में बाणगंगा पुलिस ने जांच की तो पाया कि मैनेजर ऋषभ पिता खुशालचंद जैन निवासी कालानी नगर ने कर्मचारी अहमद को काम के दौरान हेलमेट, रस्सी या सुरक्षा के अन्य कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जिसकी वजह से उसकी जान गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।