चंदन नगर में सफाई का काम बंद, थाने पर प्रदर्शन
इंदौर। देश को सफाई में 6 बार नंबर 1 बनाने वाले सफाई मित्रों के लिए अपशब्द कहे गए जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में इंदौर में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को अपशब्द कहा गया। इसके विरोध में सफाईकर्मियों ने गुरुवार सुबह से ही चंदन नगर इलाके का काम रोक दिया है। वे सभी राजमोहल्ला स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर इकट्ठा होकर चंदन नगर थाने पहुंचे।
शादाब के बयान के विरोध में वाल्मीकि समाज के साथ बलाई महासभा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार ने चंदन नगर थाना का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटनाक्रम को लेकर आहत सफाई मित्रों के साथ परमार ने गुरुवार सुबह 10 बजे चंदननगर थाने का घेराव कर शादाब खान की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी के साथ चंदन नगर क्षेत्र में सफाई मित्रों ने सफाई का काम भी रोक दिया। और सडक़ों पर बैठ गए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को वायरल हुए इस बयान पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भडक़ गए हैं। महापौर ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सफाई मित्रों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं वायरल वीडियो को लेकर निगम कर्मचारी संघ ने चंदन नगर में एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि बाद में टीचर ने पैगम्बर की सीख का हवाला देते हुए माफी मांगते हुए दूसरा वीडियो वायरल किया है।
ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं
हिंद रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्यसिंह गौड़ ने बयान जारी कर कहा कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि सफाईमित्रों और नारी के अपमान पर रासुका लगाना चाहिए। ऐसी विचारधारा के लोगों का मुस्लिम समाज के नेताओं को भी विरोध करना चाहिए।
इंदौर
सफाईकर्मियों को अपशब्द कहने के मामले में अब मांगी माफी
- 10 Aug 2023