Highlights

इंदौर

सब्जी विक्रेता को चाकू अड़ाकर लूटा, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

  • 15 Jan 2024


इंदौर। द्वारकापुरी में रविवार देर शाम एक सब्जी विक्रेता के साथ लूट की वारदात हो गई। सब्जी विक्रेता मामले में थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। देर रात करीब 12 बजे मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया।
द्वारकापुरी इलाके में रविवार शाम अजय पुत्र रामनरेश तिवारी के साथ रामद्वारा गेट के यहां बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात की। अजय ने बताया कि वह प्रजापत नगर में रहता है। वह सब्जी का ठेला लगाता है। इसके चलते पैदल अपनी दुकान की तरफ जा रहे थे। तभी लाल रंग की बाइक पर दो बदमाश उसके पास पहुंचे।
एक बदमाश ने चाकू निकालकर अजय को थप्पड़ मारा। इसके बाद दूसरे बदमाश ने जेब में हाथ डालकर सिल्लक के 7 हजार रुपए निकाले और फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़त थाने पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज चेक किये। जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी।