Highlights

मनोरंजन

‘सब देशद्रोहियों को नंगा करूंगी....’ कंगना

  • 31 Jul 2021

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल कंगना रणौत फिल्मों के अलावा और भी दूसरे मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले कुछ समय से वो कानूनी मामलों को लेकर भी सुर्खियों में थीं। इनमें से एक मामला उनके पासपोर्ट रीन्यूअल का था जिसके चलते कंगना कोर्ट पहुंची थी। दरअसल, कंगना पर नफरत भरे ट्वीट और देशद्रोह के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके चलते पासपोर्ट विभाग ने उनके पासपोर्ट को रीन्यू करने से इनकार कर दिया था। हालंकि, अब उनका पासपोर्ट रीन्यू कर दिया गया है। अब हाल में कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संग गीतकार-लेखक जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी की मुलाकात पर निशाना साधा है। दरअसल, बीते दिन गुरुवार (29 जुलाई) को जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। कंगना ने उस मुलाकात पर तीखा तंज कसते हुए फेसबुक पोस्ट किया है। कंगना ने इस अपने पोस्ट में शबाना, जावेद और ममता की तस्वीर भी साझा की है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कल शबाना आजमी और जावेद अख़्तर जी ने बंगाल की मुख्यमंत्री, जिसे सब ताड़का के नाम से जानते हैं, उनके साथ में एक स्ट्रैटेजिक मीटिंग की, जिसके चलते हुए वो अब धीरे- धीरे कई छोटी- छोटी मीटिंग्स बॉलीदाऊद माफिया के गली कूचों में होस्ट करेंगे।'  उन्होंने आगे लिखा, 'ये खानों (खान एक्टर्स) पे प्रेशर डालेंगे और खान सब बड़े प्रोडक्शन हाउस की मदद से सब छोटे से बड़े कलाकारों को अपनी चपेट में ले लेंगे, सभी मिलकर ताड़का को देवी बना देंगे, दिन को रात और रात को दिन दिखाने का यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है, लेकिन ये मत भूलना मैं भी सब देशद्रोहियों को नंगा करूंगी.... जरा संभल के।'