Highlights

इंदौर

सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना

  • 06 Apr 2023

शहरभर के मंदिरों में भव्य सजावट के बीच हनुमानजी के जन्मोत्सव का उल्लास
इंदौर। श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव शहर के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। विशेष तौर पर हनुमान मंदिरों को सजाया गया है और उनमें आयोजन किए जा रहे हैं। गुरुवार को सभी मंदिरों में सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा के साथ महावीर बजरंग बली के जयकारे गूंज रहे हैं। हनुमान चालीसा की- सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डर ना...  पंक्तियों के साथ श्रद्धालु हनुमान जी और रामजी के जयकारे मंदिरों में लगाएं। भगवान को मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर रहे हैं। साथ ही शहर भर में भजन संध्या और भंडारे भी होंगे। सुबह सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर में आरती की गई।
पंचकुईया स्थित वीर बगीची में बुधवार को बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज एवं विद्वान पंडि़तों की मौजदूगी में मंत्रो'चार के बीच वीर अलीजा सरकार का 11 प्रकार के फलों के रस के साथ विभिन्न प्रकार की औषधियों, दूध, दही, घी, शक्कर, पानी व केसर से महाअभिषेक किया गया।
शाम 5 बजे महाआरती कर भगवान को छप्पन भोग समर्पित किए जाएंगे। 25 प्रकार के विभिन्न किस्मों के फूलों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। वीर बगीची स्थित कैलाश मार्ग (तीर्थक्षेत्र) में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। भंडारे में 50 हजार से अधिक भक्त महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।
रणजीत हनुमान मंदिर में दक्षिण भारतीय शैली में आजंनेय कोट्टारं
शहर के वर्षों पुराने रणजीत हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई है। रणजीत हनुमान मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़। यहां आजंनेय कोट्टारं सजाया गया है। यह दक्षिण भारतीय मंदिर का स्वरूप है। इससे पहले भी हनुमानवाड़ा, रणजीत बाबा का राज-घराना नाम से सजावट की गई।
दास बगीची में 20 हजार लोगों का भंडारा
पंचकुईया स्थित श्रीदास हनुमान बगीची में 20 हजार लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। मुख्य पुजारी देवेंद्र तिवारी के सान्निध्य में गुरुवार को अभिषेक पूजन के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। सुबह दास हनुमान जी का विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक किया गया। शाम 6 बजे 56 भोग एवं महाआरती की जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। श्रीदास हनुमान बगीची जय सियाराम बाबा स्मृति धार्मिक एवं सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के कैलाश कुसुमाकर एवं सुनील कुमार ओझा ने बताया कि शाम 6 बजे दर्शन-पूजन व महाआरती की व्यवस्था के पश्चात 7 बजे से भंडारे की शुरुआत होगी, जो अंतिम भक्त के आने तक निरंतर जारी रहेगा।
पितरेश्वर हनुमान को दाल-बाटी और चूरमे का महाभोग
शहर के पितृपर्वत पर विराजित पितरेश्वर हनुमान के दरबार में हनुमान जयंती का उल्लास छाया। यहां भगवान के प्रिय दाल-बाटी और चूरमे का महाभोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे। लाइट एंड साउंड शो भी होगा। प्रबंधक महेश दलोत्रे ने बताया कि सुबह शृंगार और विभिन्न औषधियों से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद महाआरती होगी। भंडारा शाम को होगा।
जगह-जगह होगा हनुमान चालीसा का पाठ
- सालासर हनुमान हरिराम बाबा मंदिर राधानगर में महाआरती और छप्पन भोग लगेगा। पं. श्याम शर्मा के अनुसार, आकर्षक चोला अर्पित कर अंगूल वाटिका सजाई जाएगी।
- सार्वजनिक बाल हनुमान मंदिर जयहिंद नगर बाणगंगा में हनुमान जयंती पर सुबह मूर्ति का शृंगार और 10 अखंड रामायण पाठ होगा। समिति के प्रतीक पटेल के अनुसार, अगले दिन 7 अप्रैल को रात 8 बजे से भजन संध्या होगी।
- रणजीत सरकार भक्त मंडल की ओर से मंगल सिटी के पास स्थित मैदान पर सुंदरकांड का पाठ और महाप्रसादी वितरण शाम 7 बजे से होगा। लखन धामेलिया ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड होगा।
- बड़ा गणपति के प्राचीन हंसदास मठ पर पंचमुखी चिंताहरण हनुमान का शाम 6 बजे विधि-विधान से अभिषेक होगा। पं. पवन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अभिमंत्रित कवच का वितरण होगा।
- गीता भवन ट्रस्ट की ओर से गीता भवन में गुरुवार को सुबह हनुमान मंदिर में शृंगार और महाआरती की होगी। संयोजक संजय मंगल के अनुसार, महाआरती जगदगुरु रामनरेशाचार्य के सान्निध्य में होगी।
- श्रीविद्याधाम एरोड्र्म रोड पर सुबह और शाम हनुमानजी की आरती होगी। पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि रात 8 बजे से सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा।
- बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समाजवाद नगर में महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस अवसर पर शाम 7 बजे सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा, साथ ही बड़े रणजीत का आकर्षक शृंगार भी होगा।
- माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र इंदौर की ओर से हनुमान मंदिर गीता भवन पर सवामनी भोग लगाया जाएगा। मंत्री मधुरम राठी के अनुसार शाम को सुंदरकांड का पाठ होगा।
-मेहंदीपुर बालाजी धाम मंदिर नायता मुंडला चौराहा पर रुद्राभिषेक और छप्पन भोग दर्शन होंगे। भजन संध्या और भंडारा शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा।
- वैभव नगर दुर्गा माता मंदिर के हनुमान मंदिर में सुबह अभिषेक पूजन किया जाएगा। महाआरती होगी। ट्रस्ट के भरत गोस्वामी और राजेंद्र नागर ने बताया कि शाम 7 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा।