- स्वच्छता का महाअभियान, बेस्ट पार्षद का होगा चयन
- शहर के चौराहों को सुंदर बनाने पर होगा काम
इंदौर । स्वच्छता में छह बार नंबर वन आने के बाद इंदौर सातवीं बार भी बड़ा दावेदार है। सड़कें तो चकाचक दिखती हैं, लेकिन अन्य जगह भी साफ रहे जिसका टास्क अब पार्षदों को दिया जा रहा है। सबसे अच्छा काम करने वाले पार्षद को बेस्ट पार्षद के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा आज महापौर खुद कर सकते हैं।
आमतौर पर सड़क की सफाई देखकर स्वच्छता का अंदाजा लगा लिया जाता है, लेकिन उसके आगे भी काफी जगह है जहां पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसको लेकर महापौर करने जा रहे हैं। इसमें पार्षदों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि उन्हें जागरूक रहकर निगरानी रखकर सफाई करवानी है। सड़कों व बैकलाइनों के अलावा वार्ड के स्कूल, अस्पताल, बगीचे, खेल के मैदान और अन्य सार्वजनिक की भी उन्हें चिंता करना है। कचरा होने पर तुरंत वहां की सफाई कराना है। इसके अलावा चौराहों को भी सुंदर कैसे किया जा सकता है उसी चिंता के साथ गारबेज ट्रांसफर स्टेशन पर भी ध्यान देना है। उसके अलावा जनता को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताएं भी पार्षदों को आयोजित कराना है। अपने काम को सिर्फ क्षेत्र तक ही सीमित न रखते हुए सोशल मीडिया पर डालकर सबको बताना है। इसमें सबसे अच्छा काम करने वाले पार्षदों का चयन होगा जिसमें से एक को बेस्ट पार्षद का अवार्ड दिया जाएगा। अवार्ड के जरिए पार्षदों में जोश और जुनून लाने का प्रयास किया जाएगा ताकि वे अभियान को सफल तो बनाएं और अपनी दिनचर्या में भी उसे शामिल करें।
निशाने पर पान वाले
गौरतलब है कि शहर में हजारों की संख्या में पान की दुकान है। जहां से लोग पान या गुटका खाकर शहर भर में थूकते रहते हैं। कई पान की दुकानों के सामने गंदगी रहती है जिसको लेकर निगम अब उन पर दंड की कार्रवाई करेगा। हिदायत दी जाएगी कि वे दुकान के बाहर डस्टबिन लगाए जहां पर कचरा फेंकने के साथ थूका भी जा सके। उसके अलावा थूकने वालों पर भी आर्थिक दंड की कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
सबसे अच्छा काम करने वाले पार्षद को दिया जाएंगा बेस्ट पार्षद का अवार्ड
- 12 May 2023