लाड़ली बहनों के खाते में अब 1250 रुपये डाल दूंगा
भोपाल। राजधानी के जंबूरी मैदान में मंगलवार को महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पर लघु फिल्म का हुआ प्रदर्शन।यहां पर सीएम शिवराज ने स्व-सहायता समूह की बहनों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों को स्कूटी और ऋण का वितरण करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
सभी 53 लाख दीदियों को बनाएंगे लखपति
इस मौके पर सीएम शिवराज ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि मेरी बहनो, आज 1400 स्कूटी दे रहा हूं। इसके बाद यदि आजीविका मिशन की कोई बहन स्कूटी खरीदेगी, तो बैंक से मिलने वाले पैसे की भी गारंटी मैं लूंगा और ब्याज भी भरवाऊंगा। अभी 15 लाख लखपति दीदी हैं। मैं आज यह संकल्प ले रहा हूं कि सभी 53 लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाना है।
नारी अबला नहीं सबला है
सीएम शिवराज ने कहा कि नारी सशक्तीकरण, हमारा प्रण है। मेरी बहनो, नारी अबला नहीं, सबला है। मैंने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। हमने तय किया कि अगर बेटी पैदा होगी, तो लखपति पैदा होगी। हमने स्थानीय चुनाव में यह तय किया कि आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी। आज बहनें अलग-अलग पदों पर बैठकर सरकार चला रही हैं। बुधवार को बुरहानपुर से मैं लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये डाल दूंगा। पूरी दुनिया यह सुन ले, ये भाई का संकल्प है। 3000 रुपये महीना देकर अपनी बहनों की तकलीफें खत्म करूंगा।
भोपाल
सभी दीदियों को लखपति बनाना मेरा संकल्प-शिवराज
- 04 Oct 2023