-चुनाव आयोग ने 127 तरह के खर्च के रेट तय, जिनका उपयोग करने पर खर्च में जोड़ा जाएगा
इंदौर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च के रेट चुनाव आयोग ने तय कर दिए हैं। अगर सभा में किसी प्रत्याशी ने कार्यकतार्ओं को चाय पिलाई तो उनके खर्च में 10 रूपए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार सामग्री की दरें भी तय कर दी गई हैं।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार लाउड स्पीकर के 700 रुपए प्रति नग, ढोल पार्टी के हजार रुपए, एलईडी के पांच हजार रुपए जोड़े जाएंगे। गेस्ट हाउस, होटल, 127 के खर्च बताए हैं, जिनकी रेट घोषित की गई है। रैली में बस, कार के शामिल होने का खर्च भी जोड़ा जाएगा।
रेट लिस्ट में खाने-पीने की वस्तुएं व भोजन
- चाय फुल 10 रुपए, कट पाच रुपए
- समोसा/कचौड़ी 10 रुपए प्रति नग
- भोजन का सादा पैकेट 50 व स्पेशल पैकेट 100 रुपए प्रति नग
- पानी की बोतल एक लीटर 20, 500 एमएल दस रुपए प्रति नग, पानी के पाउच 50 रुपए प्रति 100 नग, पानी का कैम्पर 20 रुपए प्रति नग, पानी का टैंकर 500 रुपए प्रति नग।
- कोल्डड्रिंग एक लीटर 40 रुपए, नमकीन 1 किलो 150 रुपए व बिस्किट 10 रुपए प्रति पैकेट।
-फूल माला व गुलदस्ता माला (भव्य) 30 से 40 कि.ग्रा. प्रति नग दो हजार, मामला 50 कि.ग्राम या उससे अधिक ढ़ाई हजार प्रति नग, फूल माला बड़ी 40 रुपए, माला मीडियम 25, माला छोटी 10 रुपए, बुके 120 एवं सूत की माला प्रति नग 20 रुपए रखा गया है।
इंदौर
सभा में कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई तो खर्च में जुड़ेगा 10 रुपए
- 15 Sep 2023