Highlights

इंदौर

सभा से पहले पीएम मोदी ट्रांजिट विजिट पर इंदौर आए, एअरपोर्ट पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

  • 07 May 2024

इंदौर। पीएम नरेंद्र मोदी के धार और खरगोन में सभा से पहले इंदौर आए। यहां इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। एअरपोर्ट से ही मोदी खरगोन के लिए रवाना हो गए, वहां से धारा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी धार और खरगोन में सभा लेंगे। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की यह पहली सभा है। इसके बाद दोपहर 2 बजे तक इंदौर लौटकर दिल्ली जाएंगे।
इसे लेकर पुलिस और एसपीजी ने सोमवार को रिहर्सल की। लोकसभा चुनाव के लिए धार और खरगोन में आमसभा लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा संगठन इस बार इंदौर विमानतल पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मिलवाया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया पिछले विधानसभा चुनाव में जिन विधानसभा में जिस बूथ पर सबसे ज्यादा वोटों से पार्टी की जीत हुई, उन बूथ के अध्यक्ष और महामंत्री को प्रधानमंत्री से मिलवाया है।