इन्दौर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय) के तहत सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के जरिये एक अनूठी पहल की गई।
इसके तहत चंदन नगर इंदौर में मध्यप्रदेश का पहले असुरक्षित एवं संवेदनशील बच्चों का संरक्षण केंद्र का शुभारंभ रिटायर्ड जज मोहम्मद शमीम के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
बच्चों की संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर आपने कहा किआज के ये बच्चे ही हमारा वर्तमान और हमारा भविष्य है। इन्हें सुरक्षित हिफाजतवाला माहौल देना हमारा कर्तव्य है। विशेषकर समाज के वंचित और संवेदनशील बच्चे हम सभी की जिम्मेदारी है। इनके लिए हम सब को आगे आना होगा। ऐसे बच्चे जो अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं या जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है। सामुदायिक मध्यस्थता केंद्रों के तहत संचालित इन संरक्षण केंद्रों में माध्यम से इन बच्चों को सरकार की विभिन्न एजेंसियों से जोड़कर इन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अल-हिरा पब्लिक स्कूल चंदन नगर, उद्घाटित बाल संरक्षण केंद्र का संचालन सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के माध्यम किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व कुलपति नरेन्द्र धाकड़, प्रताप करोसिया, अध्यक्ष वाल्मीकि समाज (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) स्थानीय पार्षद रफीक खान ने भी संबोधित किया।बाल संरक्षण केंद्र शुभारंभ के अवसर पर विभन्न समाजों के सामुदायिक मध्यस्थगण और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नवीन चौधरी, कैलाश चंद्र चौधरी, प्यारे लाल वर्मा, एजाज शेख, एडवोकेट जहांगीर खान, कमल इसरानी, सतीश कुमार चेन्नमशेट्टी, प्रोफेसर असद खान, कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी, ओमप्रकाश धीमान, सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वागत याकूब मेमन ने किया, संचालन समन्वयक दिलीप गर्ग महानगर ने किया। आभार पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने किया। कारी वसीम एहमद, फहीम पटेल मेमन और उमेर फारूकी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इंदौर
समाज के असुरक्षित एवं संवेदनशील बच्चों के लिए संरक्षण केंद्र की शुरूआत
- 12 Mar 2024