Highlights

इंदौर

समाज की वेदनाओं का प्रवक्ता होता है पत्रकार - गिरीश गौतम

  • 15 Nov 2021

इंदौर। ईश्वर ने पत्रकार को अभिव्यक्ति की विशेष क्षमता दी है। वे समाज की वेदनाओं के प्रवक्ता होते हैं और परकाया में प्रवेश कर खबरें लिखते हैं। पत्रकारों को चाहिए कि वे समाज की नकारात्मकता की बजाय समाज की सकारात्मक खबरों को अधिक लिखें, क्योंकि सौ बुझे हुए दिए से बेहतर है एक जलता हुआ दिया हो।
यह बात म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह एवं ह्यवक्त की कसौटी पर मीडिया की विश्वसनीयताह्ण विषय पर आयोजित परिसंवाद में बोल रहे थे। कार्यक्रम मेंवरिष्ठ पत्रकार जयदीप कर्णिक , विधायक  मालिनी गौड़ ,विधायक  आकाश विजयवर्गीय ,इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष  अरविंद तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में  प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, गोपीकृष्ण गुप्ता श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा पुरस्कार एवं  लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी स्पर्धा के पुरस्कारों के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया।