इंदौर। समाजसेवा, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सुश्री सलोनी बेलानी का शहर में सम्मान किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव दिलीप राजपाल के एमजी रोड कार्यालय पर गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उन्हें सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस नेता शाहबाज आलम कुरैशी ने सुश्री सलोनी बेलानी को शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काँग्रेस के वरिष्ट नेता खुर्शीद मंसूरी, हाजी गम्मु पहलवान कुरैशी (काला चीता), शहजाद आलम, एवं अन्य काँग्रेस नेता मौजूद थे। दिलीप राजपाल ने कहा आधुनिक समय में राजनीति और राजनीतिज्ञों को जनमानस संशय की ध्ष्टि से देखने लगा है, परन्तु व्यक्ति की नीति व नीयत साफ हो तो राजनीति भी समाज सेवा का सशक्त साधन हो सकता है। सलोनी ने यह साबित कर दिखाया। शाहबाज आलम ने कहा राजनीति हो या समाजसेवा युवाओं को वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन लेना चाहिए। खुर्शीद मंसूरी ने कांग्रेस नेत्री सलोनी बेलानी के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इंदौर
समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सलोनी बेलानी को सम्मान से नवाजा
- 07 Mar 2022