Highlights

मनोरंजन

समांथा से पूछा गया- आपको आखिरी बार कब सेलिब्रिटी से मेसेज मिला

  • 30 Aug 2021

ऐक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्टर के सवाल 'आपको आखिरी बार कब एक सेलिब्रिटी से डायरेक्ट मेसेज मिला जिससे आप अचंभे में पड़ गई थीं' पर कहा, "अनुष्का शर्मा ने मेरी एक स्टोरी पर रिऐक्ट किया था।" उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि उनका (अनुष्का) इंस्टाग्राम पेज आपको अंदर से खुश महसूस कराता है।"