Highlights

इंदौर

सम्मेद शिखरजी यात्रा के नाम पर लगाया था हजारों का चूना

  • 06 Apr 2023

-क्राइम ब्रांच ने जयपुर से पकड़ा आरोपी पति-पत्नी को
इंदौर। जयपुर के ठगोरे दंपति ने सम्मेद शिखरजी धार्मिक यात्रा के नाम पर एक परिवार से बुकिंग कर 76 हजार से ज्यादा की ठगी कर दी। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने विज्ञापन में श्रद्धालुओं को ठगोरों से सावधान रहने की सूचना भी लिखी थी।
एसीपी क्राइम ब्रांच के अनुसार इंदौर पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में गत दिनों एक फरियादी के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी की जैन तीर्थ स्थल शिखरजी यात्रा के टूर पेकेज के नाम से झूठा आश्वासन देकर बुकिंग राशि के नाम पर 76 हजार 300 रू की धोखाधड़ी उनके साथ हुई है।
क्राइम ब्रांच ने जॉच करते हुए पाया गया कि फरियादी द्वारा फेसबुक पर शगुन जैन के नाम से बनी आईडी पर सम्मेद शिखरजी जैन तीर्थ यात्रा के टूर एंड ट्रैवल पेकेज संबंधित एडवर्टिशमेंट का पोस्ट डला दिखा था, जिसमे 24 जनवरी से 30 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी की यात्रा का पेकेज सहित अन्य सुविधाओं  के लिए संपर्क नंबर दिया गया था। और साथ में उसी विज्ञापन में ठग ने फर्जी नोट डाला की कि फर्जी विज्ञापनों से दूर रहे आजकल जैन यात्रा के नाम से बहुत फ्रॉड हो रहे है और जैन समाज की ओर से यही यात्रा निकाली जा रही है सावधान रहें।
उक्त नोट को देखकर फरियादी को विश्वास हुआ की यह सही एजेंसी है। उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो आरोपियों ने झूठ बोला कि यात्रा स्पेशल ट्रेन से कराई जाएगी एवं यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, एवं अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस फरियादी ने उज्जैन से सम्मेद शिखरजी यात्रा बुकिंग के नाम से 13 परिजनो से लिए 76 हजार 300 रु. ठग ने अपने पेटीएम अकाउंट में डलवा लिए। यात्रा की तारीख पर जब फरियादी और परिजन उज्जैन पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई स्पेशल ट्रेन नहीं है और न ही किसी तरह की बुकिंग हुई है, इस प्रकार फरियादी के साथ ठगी हो गई। फरियादी द्वारा ठग के विरुद्ध धारा 420, 409 का पंजीबद्ध कराया गया था जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा उच्च तकनीकी जानकारी निकलते हुए आरोपी मनोज जैन  एवं रिनी जैन  दोनों निवासी  जयपुर (राजस्थान) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। इस पर दोनो शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर थाना अपराध शाखा के द्वारा प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।