भिंड। भिंड में सम्राट मिहिर भोज की जाति के नाम पर उपद्रवियों ने शुक्रवार को फिर हिंसा की। चेहरा बांधकर आए उपद्रवियों ने मालनपुर और गोहद में बसों पर हमला कर दिया। बसों की खिड़की समेत सभी कांच तोड़ दिए। इस घटना में कई सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने 15 से 20 युवकों पर केस दर्ज कर लिया है।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओपी मिश्रा के मुताबिक, उपद्रवियों ने ग्वालियर से भिंड जा रही बस को निशाना बनाया। इसमें ??????गुर्जर समाज के 15-20 युवक शामिल थे। इन्होंने पहले बस को रोका और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे बस में बैठे संतोष सिंह तोमर और अजीत राजौरिया समेत कई यात्री घायल हो गए। इनकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इधर, मालनपुर थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास देर शाम दो बसों के कांच तोड़ दिए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों ने पहले शरद ट्रैवल्स और एक अन्य बस पर हमला किया। बस ड्राइवर जसवंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद जिले में तनाव बढऩे लगा है। बसों में तोडफ़ोड़ से यात्री भी दहशत में हैं। उपद्रवी चेहरा बांधकर बाइक पर सवार होकर आए थे। बसों के कांच तोडफ़ोड़ करते समय युवकों ने गुर्जर समाज एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। वे सम्राट मिहिर भोज को लेकर भी नारेबाजी करते रहे। स्ष्ठह्रक्क नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, बसों में तोडफ़ोड़ करने वाले उपद्रवी युवक गुर्जर समाज के थे। पुलिस इस मामले को सम्राट मिहिर भोज से जोड़कर देख रही है।
भिण्ड
सम्राट मिहिर भोज के नाम पर हिंसा
- 25 Sep 2021