Highlights

दतिया

समोसा-कचौड़ी की चटनी अच्छी नहीं बनी तो पत्नी को मार डाला

  • 02 Aug 2021

दतिया। चाय और समोसा-कचौड़ी की दुकान चलाने वाले युवक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की बका मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। युवक की मां ने खुद उसके खिलाफ बहू की हत्या का केस दर्ज कराया। वारदात रविवार सुबह साढ़े सात बजे उपरांय गांव में हुई। वारदात के पीछे कारण समोसे के लिए बनाई गई चटनी का स्वादिष्ट न होना बताया गया है। गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उपरांय निवासी आनंद पुत्र बच्चीलाल गुप्ता गांव के बाहर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। रविवार को आनंद सुबह जल्दी उठा और समोसा बनाए। इसके बाद पत्नी प्रीति (39) से समोसा-कचौड़ी की चटनी बनाने के लिए कहा। दुकान पर समोसा रखने के बाद आनंद चटनी उठाने के लिए घर पहुंचा और चटनी चखी तो स्वाद नहीं आया। उसने गुस्से में पत्नी से कहा- अगर चटनी में टेस्ट नहीं मिलेगा तो ग्राहकी खत्म हो जाएगी, ग्राहक धीरे-धीरे आना बंद हो जाएंगे। प्रीति ने जवाब देते हुए कहा- तुम खुद बना लिया करो। दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। तैश में आकर आनंद ने रसोई के अंदर ही पत्नी प्रीति के गले में बका मार दिया जिससे वह रसोई के अंदर ही पड़ी रह गई। आरोपी ने उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी बाक मारे।